भगवान की भी, बोली लगा डाली

भगवान की भी, बोली लगा डाली,
सोने चांदी में, कीमत अदा कर डाली,
और जो बंदगी, लेकर खुदाई में लगे थे,
उन पर तोहमत, गरीबी की, लगा डाली।

मगर खुदा भी तो, तभी खुदा है,
हां, इस कदर सबसे वो जुदा है,
जिस्म सोने का सजा, आलीशान मंदिरों में,
जान दिल की मूरत में, समा डाली।।

देव

Leave a Reply