बेसब्र सी जिंदगी, और तेरा साथ,
कुछ पल ही सही, जीया तो सही।
बेमानी सा वक़्त, और तेरे कुछ पल,
कुछ और ना मिले, कोई गिला नहीं।
ख्यालों के भंवर में, तेरी एक याद,
भुला दू सब कुछ, कोई शिकवा नहीं।।
देव
बेसब्र सी जिंदगी, और तेरा साथ,
कुछ पल ही सही, जीया तो सही।
बेमानी सा वक़्त, और तेरे कुछ पल,
कुछ और ना मिले, कोई गिला नहीं।
ख्यालों के भंवर में, तेरी एक याद,
भुला दू सब कुछ, कोई शिकवा नहीं।।
देव