बे फिकरे बिंदास, है सब

कौन कहता है, गमगीन है हम,
कौन कहता है, खुद पे यकीं है कम,

राह है, और मुसाफिर है कम,
जो भी है, यार साथ है, फिर क्या ग़म,

चार कदम ही सही, चल पड़े हम,
बे फिकरे बिंदास, है सब

देव

Leave a Reply