तेरे गम को, सह लेते है,थोड़ा सा जब, पी लेते है

पल में हसते, पल में रोते है,
याद तेरी आती है जब जब,
थोड़ा सा हम, पी लेते है,

गम हम सारे, सह लेते है,
थोड़ा सा, जब, पी लेते है,

जीना क्या है, ना सीखा था हमने,
जीना क्या है ना सीखा था हमने,
तुझसे मिलकर, देखे है सपने,
तुझसे मिलकर, देखे है सपने,
तुम जो नहीं तो, रुसवा रहते है
थोड़ा सा हम, पी लेते है,

दर्द वो सारे, सह लेते है
थोड़ा सा, जब, पी लेते है,

तेरी जवानी, दर्द में कट गई,
तेरी जवानी, दर्द में कट गई,
खुशियां तेरी, क्यूं रुसवा हो गई
खुशियां तेरी,क्यूं रुसवा हो गई
तेरी ख़ुशी की, दुआ करते है,
थोड़ा सा हम, पी लेते है,

तेरे गम को, सह लेते है,
थोड़ा सा जब, पी लेते है

देव

Leave a Reply