दिल लगाने को, तेरी याद काफी है।।

बेफिक्र मैं यू ही नहीं रहता अक्सर,तेरे होने की, वजह ही काफी है, दूरियां मुझको, तेरे और पास ले आयी है,वकिनारा ना सही, मंझधार ही काफी है, हया है तुझको, जो जवाब नहीं देती,मेरे खत को, तेरा पढ़ लेना काफी है, तू करीब हो, है जुस्तजू मेरी पर,दिल लगाने को, तेरी याद काफी है।। देव

कभी निशब्द हो जाता हूं मैं,

कभी निशब्द हो जाता हूं मैं,भीड़ में खो जाता हूं मैं,हां, यकीन नहीं होता ना तुमको,क्यूं, अचानक, चुप हो जाता हूं मैं, कुछ उथल पुथल सी मच जाती है,जब शब्द ज्यादा हो जाते है, और बातें कम,लोग ज्यादा हो जाते है, और रिश्ते कम,तभी, तो तन्हा अक्सर होते है, साथ सबके, यूं ही नहीं, मैंने … Continue reading कभी निशब्द हो जाता हूं मैं,

तू जितना भूलेगी, मैं याद और आऊंगा

तू जितना भूलेगी, मैं याद और आऊंगा,मैं वक़्त नहीं, जो गुज़र जाऊंगा, कर दे नज़रों से दूर, मुझे पल में भला,जेहन में बसता हूं मैं, यूं ही नहीं निकल पाऊंगा, गुस्ताखियां की है मैंने, बस यार तुझे मान कर,जब भी देगी आवाज, में फिर से चला आऊंगा, देव

हिला ना रत्ती भर तुम पाओगे

देखे है विनाश, असंख्य मैंने,किए भी है, धर्म निभाने को,तुम नए नहीं मेरे लिए,क्यूं डरे हम तेरे लिए, ये भूमि राम कृष्ण की,यही हुए थे अर्जुन और भीम,राजगुरु, सुखदेव, भगत सिंह,बोस थे रहते, यह कभी, यहां नारी को पूजा जाता है,पिता से पहले माता है,धर्म यहां प्रधान है,धन से बड़ा, यहां मान है, तुम मुझे … Continue reading हिला ना रत्ती भर तुम पाओगे

रहते है हम, हिंदुस्तान में।।

ध्वनि मधुर फैली है अब,हर तरफ दिशाओं में,अखंड भारत है यह,निपटेगा आपदाओं से, निश्चय दृढ़ हमारा है,बेखौफ है हवाओं से,घोल सकते है, रस प्यार का,बहेगा अमृत, फिजाओं से, यकीं तू कर, इत्मीनान रख,मिटेगा पल में ये जहर,यूं ही नहीं हम हिन्द है,रहते है हम, हिंदुस्तान में।। देव

दूर है, पर कहा, रहतीं तो यहीं है

दूर है, पर कहा, रहतीं तो यहीं है,मेरे दिल के आस पास,और अक्सर आवाज भी देती है,जब कभी, मैं भटक जाता हूं,रास्ते, कुछ पल में, सम्हाल लेती है, मेरे ख्वाबों में आकर, मुझसे,बातें बहुत करतीं है,अपने ख्वाबों को बयां करती है,और उसके ख्वाबों में,मेरी भी जगह है, ये उसकी,आंखे बोलती है, इकरार ही सब कुछ … Continue reading दूर है, पर कहा, रहतीं तो यहीं है

बस यही तो जिंदगी है।।

तेरी आंखो में बसा ये प्यार,और हर कुछ पल में, यू आना,मुझे बिन बताए, प्यार करके चले जाना,और तेरा, प्यारा सा मुस्कुराना,बस, ये ही तो, जिंदगी है, जब नहीं है पास,तो तेरा याद आना,कहीं तू ना तड़पे मेरी याद में,तुझसे कम बाते कर पाना,सोने से पहले, तेरा चेहरा,मेरे जेहन में आनाबस यही तो जिंदगी है, … Continue reading बस यही तो जिंदगी है।।

मैं तो बस उसे, खुश देखना चाहता हूं।।

खत तो तुमने भी लिखा होंगे,दो चार को, प्यार है बोला होगा,कई बार ना भी सुना होगा,पर, ये मेरे जज़्बात है,उससे प्यार है, तो प्यार है, भटकने की आदत तो मुझे भी है,दिन रात यूं ही फिरता हूं,पर में किसी और को नहीं ढूंढता हू,बस उसकी तलाश है,जब वो नहीं होती, तो उसकी याद में,जब … Continue reading मैं तो बस उसे, खुश देखना चाहता हूं।।

वक़्त बेवक्त, तेरे ख्यालों में रहता हूं,

क्यूं आजकल यूं ही, सोचता मैं रहता हूं,वक़्त बेवक्त, तेरे ख्यालों में रहता हूं, तू पास है, या दूर कही मुझसे,मैं हर पल तेरे करीब रहता हूं, फिक्र तो तुझे भी, रहती है मेरी,यूं ही नहीं तेरी बातों में,मेरा जिक्र रहता है।। देव

तेरा रूप और ये धूप

तेरा रूप और ये धूप,कुछ तो खास है,दीदार को बस कुछ पल,करता हूं इंतेज़ार मैं। सुनहरी सी यादें तेरी,तेरे नाम से चलती, सांसे मेरी,तू है, तो बहुत कुछ है,तू नहीं तो बेकार, जिंदगी है।। देव

यारों अब तो जीने दो, जरा पीने दो

गुजर गए जाने कितने सावन,फिक्र में जमाने की,ना थी गुंजाइश, किसी के आने की,यारों अब तो जीने दो, जरा पीने दो कैसे बताऊं, कैसे मुस्कुराती थी,सूने दिल से, जश्न मना ती थी,फिर दस्तक दी है किसी ने,खुश होने दो, जरा पीने दो, बातों ही बातों में, बातें हो जाती थी,शब्दों से ही, दिल पे छुरियां … Continue reading यारों अब तो जीने दो, जरा पीने दो

तेरी दीदार की बस, आरजू की है।।

मुद्दत से तेरा होने की, जुस्तजू की है,खुदा की आज मैंने इबादत की है। तुझमें ही है खुदा, मेरा बसतातेरे चेहरे में मैंने उसकी, झलक देखी है।। तुझे छू लू, नहीं तमन्ना मुझकोतेरी दीदार की बस, आरजू की है।। देव

तेरी खबर मैं, रखता रहूंगा

तेरी खबर, रखता रहूंगा,कुछ ना कभी मैं, तुझसे कहूंगा,तू मिलेगी जब कभी, खामोश रहूंगा,तुझसे ही इश्क़ मैं, करता रहूंगा, तेरी खबर मैं रखता रहूंगा, यादें तेरी, तुझसे है बेहतर,आती है जब कभी, देती है खुशियां,कहती नहीं कभी, ना है मुझको,तुझको याद में, करता रहूंगा तेरी खबर मैं, रखता रहूंगा, मेरी धड़कने को, तुम ना सुन … Continue reading तेरी खबर मैं, रखता रहूंगा

I don’t care

I don't care,बड़ी आसानी से बोल डाला,पर नहीं फबता तुम पर,केयर करती हो,तभी तो इतना बोलती हो,हर बात में, सलाह देती हो,मानता भी तो हूं,तभी तो कहा था,मैं, मैं ना रहा,पर जरा देर कर दी,तुम्हे बताने में,और वैसे भी, कई है आगे,मेरी गलतियां बताने में,पर काश! तुमने समझा होता,सुनि सुनाई बातों पर,नहीं यकीं किया होता,एक … Continue reading I don’t care

तुम साथ मेरे,काफी है मेरे लिए

तेरी राहों में,लिए साथ तुझे,तेरा हाथ पकड़,चलू साथ तेरे,तुम साथ मेरे,काफी है मेरे लिए, ख्वाब तेरे,मंजिल तेरी,सच मैं करू,अरमान तेरे,तुझे देखा करू,हो जब साथ मेरे,अकेला कैसे हूं मैं,यादें तेरी साथ मेरे, तू दोस्त है,हमसफ़र है मेरी,तू चाहे मुझे,या मेरी यार रहे,दुनिया चाहे,कुछ कहती रहे,कर तू वही,तेरा दिल जो कहे, कर तू वही,तेरा दिल जो कहे,तुम … Continue reading तुम साथ मेरे,काफी है मेरे लिए

चांद से नजर हटती तो चांद दिखता

मेरे महबूब, तेरी सूरत ही काफी है,मेरे अंधेरे को, रोशन करने के लिए, बस तू हटा दे, चेहरे से नकाब जरा,दीदार ही तेरा चाहे, कुछ पल के लिए, सोचती है, महफ़िल भी, ये रोशनी क्यूं है,कहने को तो रात, अमावस की होती थी कभी, चांद पूरा था, फिर क्यूं ना नजर आया,चांद से नजर हटती … Continue reading चांद से नजर हटती तो चांद दिखता

Random thoughts Mar 2020

[09/03, 4:32 pm] Dev… Devkedilkibaat.Com: वो लोग तो हर बात पर इल्ज़ाम देंगे,अरमान लिखते, और मिटाते भी, जो खुद है। देव[09/03, 6:48 pm] Dev… Devkedilkibaat.Com: चांद भी आज कुछ ज्यादा इतरा रहा है,लगता है, उनसे मिलकर आ रहा है।। देव[09/03, 9:00 pm] Dev… Devkedilkibaat.Com: नए रंग लगाने है तो,पहले, रंग उतार लो,मिटा कर नफरतें दिल … Continue reading Random thoughts Mar 2020

वो ना सही, साथ उसकी याद रहेगी

कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन,मतलब, कर्म करो, फल की इच्छा ना करो, सच कहा है, और सच भी है,मेरे जीवन का, सत्य भी है,जो ना सोचा कभी, वो पाया है,सोचने में वक़्त नहीं गंवाया है, फिर इश्क़ में क्यूं नहीं,उससे इश्क़ है कह दिया,बाकी सब भगवान पर छोड़ दिया,और हां, किया है, तो ईमानदार भी हूं,उसके … Continue reading वो ना सही, साथ उसकी याद रहेगी