मुकम्मल हो जहां तेरा

मुकम्मल हो जहां तेरा,
यही ख्वाहिश है, बस मेरी,
ख्वाब तूने, जो देखे है,
तेरी तकदीर को मिल जाए।

फलक के सितारों से, ज्यादा,
खुशियां झोली में तेरे हो,
चांद खुद रोशनी करने,
तेरे दर पर आ जाए।

देव

Leave a Reply