यार

कुछ पल जिंदगी के,
इनके संग बिताए है,
यही कमाए, यही बचाए है,
कुछ दोस्त बनाए है।।

कभी रूठो को मनाना,
कभी रूठ कर, मन जाना,
हसने भी यही आए है,
जब टेसुएं बहाए है।

कभी दूर जाना,
कभी लौट कर फिर आना,
पास नहीं तो क्या,
दिल में तो बसाए है।

कुछ पल जिंदगी के,
इनके संग बिताए है,
यही कमाए, यही बचाए है,
कुछ दोस्त बनाए है।।

देव

Leave a Reply