कुछ रूहानी सी, हो गई जिंदगी

कुछ रूहानी सी, हो गई जिंदगी,
कुछ जतन यूं, तुमने किया ,

बेसबब सा दिन मेरा,
बेसबर सी रात थी,
तेरी करीबी कुछ पल सही,
दे गई मुझे कहकशा,
कुछ जतन यूं, तुमने किया।

मैं भटकता सा रहा,
अनजान राहें, बेमंजिल यहां,
साथ तेरा, कुछ पल मिला,
मिल गई मुझको दिशा,
कुछ जतन यूं, तुमने किया।।

बे खुदा, था मैं बन गया,
खुद से भरोसा, उठ गया,
तेरी सोहबत क्या करी,
खुद में है पाया, मैंने खुदा,
कुछ जतन यूं, तुमने किया।।

कुछ रूहानी सी, हो गई जिंदगी,
कुछ जतन यूं, तुमने किया ।।

देव

13 july 2020

Leave a Reply