मासूम सी, वो आकर, मुझे यूं बोली,
काश! इन चांद सितारों की से आगे,
कुछ होता, प्यारा सा जहां,
ना पदाई होती, ना होमवर्क,
बस, होता barbie का घर,
मैं और बस मेरे सपने,
मेरे दोस्त, सब अपने,
आप भी होते, मगर बस आप,
ना होती स्कूल, ना होता काम,
मासूम सी, वो आकर, मुझे यूं बोली,
काश! इन चांद सितारों की से आगे,
कुछ होता, प्यारा सा जहां।।
देव
12 july 2020