आज बड़े दिनों बाद, इक मुलाकात उससे हुई।
कुछ बीती बाते, कुछ यादें ताजा हुई।।
बेसब्र मुलाकातों का भी इक दौर था।
उसके साथ बिताया, हर एक पल अनमोल था।।
अब फिर, वहीं बातें, वहीं राते याद आती है।
तू सामने होती नहीं, तेरी तस्वीर कभी दिख जाती है।।
हो लेता हूं खुश, कर यार दीदार तेरा।
दूर है तू बहुत, पर पास है प्यार तेरा।।
देव