फांसले दरमियान, अब रहे ना कहीं,
तुम मिलोगे मुझे, फिर कभी ना कभी।
उम्र काफी, गुज़र गई, और बची, है अभी,
चाहत इस दिल में, कुछ कम, ना हुई,
तुम मिलोगे मुझे, फिर कभी ना कभी।
इश्क़ था, हुआ कभी, दिल ये भरता नहीं,
ये दिल, है फिदा, तुम पर, जोहराजबी,
तुम मिलोगे मुझे, फिर कभी ना कभी।
फांसले दरमियान, अब रहे ना कहीं,
तुम मिलोगे मुझे, फिर कभी ना कभी।।
देव