कुछ पल निकाल ही लेते है, खुशी के,

कुछ पल निकाल ही लेते है, खुशी के,
छाए हो, चाहे बादल, गमों के,
चेहरों पर, कुछ रौनक उधार देते है,
थोड़ी ही सही, हसीं बांट देते है,

कुछ खुशनुमा, बहुत गमगीन बातो के,
रोज गुजारे है, अनगिनत लम्हे, यादों में,
कुछ लम्हों को याद, बना लेते है,
थोड़ी ही सही, हसीं बांट देते है,

नहीं याद, मुझे, कब मैं रोया था,
मगर, याद है, तन्हा बहुत मैं सोया था,
निंदे अब कुछ, उधार देते है,
थोड़ी ही सही, हसीं बांट देते है।।

देव

Leave a Reply