पापा, प्लीज़ सोने दो,

बहुत जग लिए, थोड़ा खोने दो,
पापा, प्लीज़ सोने दो,

करना क्या है, ना स्कूल जाना,
ना पार्क का बहाना,
खेलने को वक़्त तो है,
पर दोस्तो का कोई पता ना,
थोड़ा सुस्ताने दो,
पापा, प्लीज सोने दो,

बस हम ही तो है,
कर लेंगे मिल कर सारे काम,
कुछ भी खा लेंगे,
जो भी दे दोगे, बना के आप,
अभी सपनों में खोने दो,
पापा, प्लीज़ सोने दो।।

देव

Leave a Reply